कोचिंग संचालक पर हमले के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
मुरैना (संजय दीक्षित) - सबलगढ़ थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक की मारपीट कर घायल किया गया।कोचिंग संचालक शिक्षक मोहन पाठक के साथ झुंडपुरा नि उपेंद्र रावत,भैरूलाल रावत,बंटी रावत एवं चार अज्ञात बदमाशों ने कोचिंग में घुसकर सरिया और डंडे से मारपीट की ।मारपीट में मोहन पाठक के सिर में गहरी चोट आई हैं और तीन जगह फैक्चर हो गया।मोहन पाठक को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां उसकी हालत गभीर बनी हुई है।घायल के परिजनों का कहना है कि सबलगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज न करते हुए 342,294,323,324, 506,34 की धाराएँ राजनीतिक दबाव के चलते लगाई गई हैं।अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र बालोठिया ने बताया कि सभी साथियों ने मिलकर पुलिस अधीक्षक असित यादव को आज ज्ञापन दिया हैं।जिसमें माँग की गई हैं कि आरोपियों पर 307 का मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जाए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।यदि आरोपियों पर धारा 307 का मामला दर्ज नही किया गया तो अखिल भारतीय ब्राह्मण पूरे मध्यप्रदेश मे जन आंदोलन करेगा।जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।ज्ञापन देने वालों में दिनेश डंडोतिया ,राजेन्द्र शर्मा, नीरज शर्मा,संतोष पचौरी,योगेश और सत्यप्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।
Tags
murena