महिला जिम बनाने के लिए शासन से मिली मंजूरी: संभागायुक्त रेनू तिवारी | mahila gym banane ke liye shashan se mili manjuri

महिला जिम बनाने के लिए शासन से मिली मंजूरी: संभागायुक्त रेनू तिवारी   
  
महिला जिम बनाने के लिए शासन से मिली मंजूरी: संभागायुक्त रेनू तिवारी

मुरैना (संजय दीक्षित) - खेलों में महिलाओं के बढ़ते कदमों को देखते हुए मुरैना में नई महिला जिम खोलने को मंजूरी मिल चुकी हैं।चम्बल संभाग आयुक्त रेनू तिवारी ने बताया कि शहर में शासन की तरफ से कोई जिम महिलाओं के लिए नहीं थी इसलिए चंबल कॉलोनी के पार्क के पास जिम का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा ।मध्यप्रदेश शासन से इसकी मंजूरी मिल चुकी है जल्दी इसका निर्माण कराया जाएगा। महिला व बच्चियां जब स्वस्थ रहेंगी तो मुरैना स्वस्थ होगा। यह बात स्टेडियम में आयुक्त रेनू तिवारी के द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर मुरैना के खिलाड़ियों ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है ।इसी बात को देखते हुए मुरैना शहर में एक नई महिला जिम बनाने की आवश्यकता थी जिसे मध्य प्रदेश शासन के द्वारा मंजूरी मिल चुकी है। इसका निर्माण कार्य भी शीघ्र कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post