सिंचाई परियोजनाओं के लिये 13 करोड़ मंजूर : मंत्री श्री बघेल
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - काग्रेस जो कहती है वह करती है कमलनाथ सरकार ने दिया आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ को एक और तोहफा, झाबुआ जिले के ग्रामीण किसानों कि विगत 15 वर्षों से की जा रही मांग जो बहुत ही आवश्यक थी उसे पूर्ण करते हुए मध्य प्रदेश शासन ने झाबुआ जिले की चार सिंचाई परियोजनाओं के लिये लगभग 13 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।
आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ के किसानों को खेती में गेहूं मक्का चना सोयाबीन की फसल के साथ-साथ सब्जियां भी उगा पाएंगे इन परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत कर मंजूरी प्रदान करने से जिले का किसान संपन्नता की ओर रुख करेगा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने बताया कि झाबुआ जिले की पिटोल स्टॉप डेम सैच्य क्षेत्र 225 हेक्टेयर के लिये 3 करोड़ 82 लाख 50 हजार रुपये और धामनी नाला परियोजना सैच्य क्षेत्र 140 हेक्टेयर के लिये 4 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। नाहरपुरा (भाण्डाखेड़ा) नहर रहित परियारेजना सैच्य क्षेत्र 150 हेक्टेयर के लिये 4 करोड़ 42 लाख 50 हजार रुपये और माही परियोजना की मठ-मठ उप वितरिका नहर से माईनर नहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 57 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है
उक्त मंजूरी से जिले भर के किसानों में हर्ष व्याप्त है पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने उक्त योजनाओं की स्वीकृति पर मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट कर योजना का स्वागत किया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता विधायक वीर सिंह भूरिया सुश्री कलावती भूरिया बाल सिंह मीणा पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर रूप सिंह डामोर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशि प्रकाश राका नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री आशीष भूरिया जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया मानसिंह मेडा बंटू अग्निहोत्री कैलाश डामोर ठाकुर आदित्य सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुंडिया प्रवक्ता साबिर फिटवेल आचार्य नामदेव हर्ष भट्ट ठाकुर हनुमंत सिंह ठाकुर रविंद्र सिंह बंशी बारिया मेथ यू सरपंच, गौरव सक्सेना गंगा मोहनिया राजेश भट्ट अलीमुद्दीन सैयद विजय पांडे विजय भाबर जसवंत भाबर मनीष बघेल निहाल पडियार दरियाव मीणा प्रीतेश घोड़ावत बबलू कटारा विनय भाबर रशीद कुरेशी अविनाश डोडिया र धूमा डामोर मालू डोडिया र आदि कांग्रेसजनों ने परियोजना की स्वीकृति का स्वागत करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के प्रति आभार प्रकट किया
उक्त जानकारी जिला काग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी