खंडवा सांसद ने लगाई सनावद सीएमओ को फटकार
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह विकास खण्ड के सनावद में सोमवार को क्षेत्रीय खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
इस दौरान भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत बनाए जा रहे माता चौक से मंडी चौराहे तक सड़क निर्माण में किए जा रहे भेदभाव पूर्ण अतिक्रमण हटाने की शिकायत की गई।
जिसको लेकर सांसद श्री चौहान ने सीएमओ राकेश चौहान को फटकार लगाते हुए भेदभाव पूर्ण अतिक्रमण नहीं हटाने की हिदायत दी तथा नियमानुसार कार्य करने की बात कही।
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि यदि नगर पालिका कार्य में लापरवाही या भेदभाव करेगी तो हमारे द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व नपाध्यक्ष रामचरण कुशवाह, मंडल अध्यक्ष विष्णु ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।