माध्यमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षकों को सम्मानित किया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - संकुल केंद्र कन्या हाईस्कूल तिरला के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालय चाकल्या में कार्यरत अतिथि शिक्षको के लिए गौरव का दिन रहा।संकुल केंद्र पर बैठक आयोजित की गई ।जिसमें संकुल प्राचार्य श्रीमती कल्पना नालकर, संकुल केंद्र के जनशिक्षक श्री जीवन मकवाना व भारतसिंह मण्डलोई द्वारा जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत, गजेन्द्र ठाकुर, नितिन शर्मा को पुष्पमाला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इनके द्वारा राज्य स्तरीय " वॉल ऑफ फेम " 2018-19 द्वारा दक्षता उन्नयन अन्तर्गत हिन्दी और गणित विषय मेें आवश्यक मूलभूत दक्षताओं को प्राप्त किया है।" वॉल ऑफ फेम " 2018-19 के लिये चयनित हुआ है।इस अवसर पर श्रीमती कल्पना नालकर द्वारा अतिथि शिक्षकों को इनके द्वारा जो सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार सभी अतिथि शिक्षकों को इन से प्रेरणा लेते हुए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।और आगे भी अच्छा प्रयास करते रहे है।समय - समय पर संकुल प्राचार्य द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है।
इस अवसर पर समस्त अतिथि शिक्षक साथियों द्वारा भी बधाई दी गई और संकुल प्राचार्य व संकुल केंद्र के जनशिक्षक द्वारा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और इस विद्यालय का संचालन अतिथि शिक्षक द्वारा किया जाता है।
यह विद्यालय शिक्षक विहीन होने के कारण यहाँ पर केवल अतिथि शिक्षक ही संचालित करते है।यह अतिथि शिक्षकों के लिए गौरव का विषय है, कि हमारे साथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए समस्त अतिथि शिक्षकों को गौरवान्वित किया है। यह अतिथि शिक्षक संघ तिरला के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा कहा गया ।
Tags
dhar-nimad