हादसे के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया लबालब भर कर चल रही बसे | Hadse ke baad bhi prashasan ne sabak nhi liya

हादसे के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया लबालब भर कर चल रही बसे

हादसे के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया लबालब भर कर चल रही बसे

धामनोद (मुकेश सोडानी) - गत सोमवार दोपहर धरमपुरी खलघाट मार्ग पर कमानी का पत्ता टूट जाने से एक बस का संतुलन बिगड़ गया बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए उसके बाद भी  नगर एवं आसपास क्षेत्रों में क्षमता से अधिक सवारियां भरकर  बेस खुलेआम परिवहन करते पाई गई

सबसे बड़ा लापरवाह आरटीओ विभाग

बसों के फिटनेस और अन्य सुरक्षा दस्तावेजों का परिपालन करना और करवाना सबसे पहले आरटीओ  विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन धार से में पदस्थ आरटीओ विभाग के आला अधिकारी कभी भी क्षेत्र में आकर जांच तक नहीं करते इसी का फायदा यह बस चालक उठाते हैं और अनफिट वाहनों को भी सरेआम रोड पर दौड़ते हैं

क्षमता से अधिक सवारियां बैठना आम बात

टेंपो हो या बसे क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारियों को ढोना आम बात हो गई है यदा-कदा पुलिस इन टेंपो चालकों पर कार्यवाही करती है लेकिन जिम्मेदार विभाग इस संबंध में पूर्ण रूप से चुप्पी साध कर बैठा है

प्रशासन घटना होने के बाद जागता है पहले नहीं

सदैव प्रशासन घटना होने के बाद खानापूर्ति करने के लिए औपचारिकता निभा देता है लेकिन घटना के पहले कभी भी जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं देते हैं लापरवाही के कारण  पूर्व में भी इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया

इनका कहना है //इस संबंध में मैंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है यदि क्षेत्र में अनफिट बसें और अन्य वाहन दौड़ रहे है तो उन पर कार्रवाई होना चाहिए

पाचीलाल मेड़ा विधायक धरमपुरी

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News