आटो सेक्टर पर पड़ी मंदी की मार, कई दिनों तक बंद रहेंगे प्लांट, नहीं होगा प्रोडक्शन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है। मंदी के दौर की वजह से कई उद्योगों ने एक हफ्ते की छुट्टी अपने कर्मचारियों को दी है। वर्तमान दौर में वाहनों की बिक्री की मांग कम होने ऑटोमोबाइल उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है।
कई दिग्गज वाहन निर्माता इस मंदी के दौर में अपने प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने को मजबूर हो रहे हैं। बीते दिनों वाहन निर्माता कंपनियों ने सरकार से GST दर में कटौती किए जाने की मांग की।देश का ऑटोमोबाइल बाजार भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है, निर्माता कंपनीयों के प्रबंधन ने कहा है कि इससे बाजार में वाहनों के स्टॉक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसा बाजार में आई सुस्ती और मंंदी को ध्यान में रखकर किया गया है। बता दें कि, कई दिग्गज वाहन निर्माता इस मंदी के दौर में अपने प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने को मजबूर हो रहे हैं। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां बाजार में आई इस सुस्ती के पीछे सरकार की टैक्स नीतियों को जिम्मेदार मान रही है।
बीते दिनों वाहन निर्माता कंपनियों ने सरकार से GST दर में कटौती किए जाने की मांग की। मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर GST दर 28 प्रतिशत है, कंपनियों का मानना है कि यदि इसे घटाकर 18 प्रतिशत तक किया जाता है तो बाजार में एक बार फिर से रौनक लौटेगी.
Tags
dhar-nimad