एम ए राजनीति के अधिकांश छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कानून में आई एटीकेटी | MA Rajniti ki adhikansh chhatro ko antrrashtriy kanoon main aaye ATKT

एम ए राजनीति के अधिकांश छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कानून में आई एटीकेटी

तीन विषय में पास एक में एटीकेटी

यूनिवर्सिटी की लापरवाही, छात्रों का भविष्य खराब

एम ए राजनीति के अधिकांश छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कानून में आई एटीकेटी

अमरवाड़ा (अमर जी) - रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा सुर्खियों में बना हुआ है कभी एडमिशन के लिए छात्र-छात्राएं परेशान तो कभी किसी और कारण से अब एक नया मामला प्रकाश में आया है की यूनिवर्सिटी की गलती के कारण अमरवाड़ा महाविद्यालय में राजनीति में पढ़ने वाले एम ए फाइनल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं थर्ड सेमेस्टर के अंतरराष्ट्रीय कानून विषय पर पूरी की पूरी क्लास को एक से 10 तक नंबर मिले हैं पूरी क्लास में एक दो बच्चे ही पास हुए हैं बाकी सभी को एक नंबर दो नंबर 5 नंबर 7 नंबर मिले हैं जबकि अन्य विषयों में सभी छात्र छात्राएं पास है।
       
वही छात्र- छात्राएं गंभीर सिंह पटेल, ज्ञानेश्वरी डेहरिया ,हरि कुमारी कुमरे ,भावना राजपूत, अर्चना डेहरिया का कहना है कि हमारे सभी पेपर बहुत अच्छे गए हैं हम सभी में पास हैं लेकिन केवल एक विषय अंतरराष्ट्रीय कानून में हमें 3- 4 नंबर ही मिल पाए हैं अब इसे यूनिवर्सिटी की गलती का है या कॉलेज प्रबंध की लापरवाही जिसके कारण छात्र-छात्राएं एक 2 साल तक परेशान होते रहेंगे जब तक उनके थर्ड सेमेस्टर की एटीकेटी क्लियर नहीं होगी तब तक वह परेशान होते रहेंगे।

 भावना राजपूत को मिला एक नंबर

भावना राजपूत को तीन सब्जेक्ट सब्जेक्ट भारतीय भारत सरकार की राजनीति, भारत के राज्यों की राजनीतिि एवं भारतीय विदेश नीति  इन सभी विषयों 35 में से 23 23 और 19 अंक मिले हैं जबकी अंतरराष्ट्रीय कानून में एक अंक मिला है जो इस बात को प्रदर्शित करता है कि पेपर जांचने बाली प्रोफेसर या डाटा बनाने वालेे यूनिवर्सिटी के कर्मचारी याा कालेज प्रबंध किसी ना किसी की लापरवाही नजर आ रही है जिसका खामियाजा कॉलेज में पढ़ने वालेे को साल भर तक भुगतना पड़ेगा।

कहीं जानबूझकर तो नहीं किया

एक साथ सभी छात्र-छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में एटीकेटी आना आश्चर्यजनक वाली बात है छात्र-छात्राओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने यह जानबूझकर किया है क्योंकि आगामी समय में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी बनने वाली है जिस से संबंध सभी छिंदवाड़ा जिले के कॉलेज हो जाएंगे कहीं यूनिवर्सिटी अतिरिक्त पैसे कमाने और छात्र-छात्राओं को परेशान कर रहे फॉर्म भरने के नाम पर बरगलाने के लिए सभी को एटीकेटी तो नहीं दे दी ऐसे बहुत से प्रश्न छात्र-छात्राओं में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

छात्र - छात्राओं का कहना है कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा विभाग और कालेज प्रबंध  के खिलाफ हम मुख्यमंत्री कमलनाथ कमलनाथ के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post