लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से चलाया गया स्वछता अभियान
छिन्दवाड़ा (प्रमोद खरवड़े) - सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध और इसके इस्तमाल पर रोक के लिए लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से चलाया गया स्वछता अभियान, शनिवार को नगरनिगम कर्मचारियों द्वारा इंदिरा तिराहा स्थिति फल, फूल एव नारियल मार्केट में विशेष स्वछता अभियान चलाया गया और व्यापारियो के साथ वहा खरीददारी के लिए आने वाले लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए इसका इस्तमाल नही करने की अपील की गई, साथ ही व्यापारियो के साथ आमजन से कपडे या कागज से बने थैले ही इस्तमाल करने का आग्रह किया गया, साथ ही मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक से सम्बंधित पोस्टर भी लगाये गए
ज्ञात हो की आने वाली दो अक्टूबर से पुरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक और इसके इस्तमाल पर पूर्णतः रोक लगने जा रही है, इसी क्रम में विगत कई दिनों से निगम द्वारा जगह जगह लोगो से सवाद कर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, इस स्वछता अभियान के दौरान मुख़्य रूप फैज अहमद, दुर्गेश रघुवंशी, आयुष्यमान बेलसारे, संजय पाठक सहित बड़ी संख्या में छेत्र के व्यापारी व आमजन उपस्थित थे।
Tags
chhindwada