बारिश के चलते मकान धराशाई
थान्दला (कादर शेख) - भारी बारिश से ग्राम वाला खोरी में एक आदिवासी का मकान धराशाई हो गया खाने पीने का अन्य सामान मकान में दब गया करीबन एक से डेढ़ लाख का हुआ नुकसान कोई जीवनी नहीं हुई ग्राम पंचायत वाला खोरी की घटना पुलिस थाना थान्दला क्षेत्र का मामला है क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है वही खेती को भी नुकसान होता नजर आ रहा है
Tags
jhabua