कुटी सागौर ब्रिज की लिक सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन चालक परेशान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक नगर के सेक्टर नंबर तीन स्थित सागौर कुटी चौराहे पर स्थित ब्रिज के दोनों और की सड़कें गायब हो चुकी है सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। लगातार बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो रहा है। कई वाहन चालक गिर जाते हैं दुर्घटना हो रही है। वही लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका पीथमपुर के जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। बड़े-बड़े गड्ढों में जलभराव से सभी वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर आम जनता में आक्रोश देखा जा रहा है सभी राहगीर परेशान हो रहे है। गौरतलब है कि सड़क निर्माण एजेंसी ने घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जिसकी जांच होना चाहिए तथा संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई कर ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए।
Tags
dhar-nimad