गृहमंत्री के जिले की सड़कें खस्ताहाल, कही मौत न बन जाए शहर का गड्डा
दर्जनों हो चुके गड्ढे से घायल उसके बावजूद भी नही जागा विभाग
लापरवाही बन न जाए बड़ी घटना, प्रतिदिन गुजरते हैं सैकड़ो चार पहिया वाहन
सेंधवा (रवि ठाकुर) - शहर सहित जिले की सड़के पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है जिम्मेदार अधिकारी का इस और ध्यान भी नही जा पाता जबकि यही सड़को से दिनभर में कई अधिकारी वह कर्मचारी अपने वाहन से निकलते है जहाँ एक और शहर के पुराने बस स्टैंड एबी रोड़ मैकेनिक नगर सहित निवाली रोड़ पर इतने इतने बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है कि वह किसी भी दिन मौत का गड्डा भी बन सकता है शहर की मुख्य सड़क पिछले कई वर्षो से निर्माण की राह में गड्डो व कीचड़ में बदल गई है। रहवासी खस्ताहाल सड़क से उड़ने वाली धुल,मिटटी से बीमार हो रहे थे वही अब बारिश में सड़क पर बने गड्डो में गन्दे बदबूदार पानी भरने से एवं मच्छर से परेशान है।
अम्बेटकर कालोनी निवासी जितेंद्र आमकरे ने बताया कि मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवं छात्र-छात्राओं को जबर्दस्त परेशानी का सामना करते हुए कीचड़ भरे मार्ग से निकलना पड़ता है। कई बार गड्डमड्ड सड़क में गिरकर बाईक चालक घायल हो जाते है।
वही जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा रोड वर्ष 2018 ,2019 में स्वीकृत हो चुका है। सड़क का टेंडर हो भी गया था। लेकिन तकनीकी त्रुटि के कारण सड़क निर्माण अभी तक नही हो पाया है।
Tags
badwani