कृषि मंत्री श्री यादव ने रेंहगी की नर्सरी का किया निरीक्षण, किसानों से किया संवाद
बालाघाट (टोपराम पटले) - मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने आज 14 सितम्बर को बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित शासकीय संजय निकुंज रेंहगी का निरीक्षण किया। इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, विधायक श्री संजय उईके, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भंगवती सैयाम, श्रीमती सुशीला सरोते, श्रीमती सरिता धुर्वे, नगर पंचायत बैहर के अध्यक्ष श्री गन्नूसिंह मरावी, पूर्व सांसद श्री विश्वेश्वर भगत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंह, श्री दल सिंह पन्द्रे, श्रीमती चन्द्रलेखा चौधरी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि एवं किसान मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि मंत्री श्री यादव ने रेंहगी की नर्सरी में तैयार किये गये पाली हाउस वे नेट हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक श्री उईके ने बताया कि बैहर एवं बिरसा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है। इस क्षेत्र में उद्यानिकी के क्षेत्र में विकास की बहुत संभावनायें है। पहले इस क्षेत्र में छिंदवाड़ा, नागपुर से सब्जियां आती थी। लेकिन अब इतना उत्पादन होने लगा है कि यहां की सब्जियां बाहर जाने लगी है। इस क्षेत्र में काजू की खेती के लिए भी प्रयास किये जा रहे है।
कृषि मंत्री श्री यादव ने रेंहगी नर्सरी में उद्यानिकी खेती करने वाले किसानों से सीध संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की नर्सरियों को विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। रेंहगी की नर्सरी को भी विकसित किया जायेगा और अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे परंपरागत खेती के साथ अपने एक प्रतिशत रकबे में उद्यानिकी फसलें अवश्य लगायें। प्रदेश सरकार बाजार की मांग के अनुरूप उद्यानिकी फसलों को प्रोत्साहित करने जा रही है और इसके लिए बैंकवर्ड लिंकेज योजना पर काम किया जा रहा है।
Tags
dhar-nimad