पिछले 17 सालों से हर वर्ष 10 दिन के निर्जला उपवास करते आ रहे है विनोद दोषी | Pichle 17 salo se har varsh 10 din ke nirjala upwas krte aa rhe

पिछले 17 सालों से हर वर्ष 10 दिन के निर्जला उपवास करते आ रहे है विनोद दोषी

पिछले 17 सालों से हर वर्ष 10 दिन के निर्जला उपवास करते आ रहे है विनोद दोषी

बाकानेर (पवन प्रजापत) - वरिष्ठ उद्योगपति विनोद जी दोषी द्वारा पर्यूषण पर्व पर पिछले 17 सालों से हर वर्ष 10 दिन के निर्जला उपवास रखकर उपासना गुरुवर 108 प्रमाण सागर जी महाराज 108 विराट सागर जी महाराज बावन गजा जी स्थित के सानिध्य में रखकर अपने कर्मों निर्जला की बाकानेर गृह निवास आगमन पर विनोद जी दोषी का जैन समाज मुस्लिम समाज ने भव्य स्वागत किया मुस्लिम समाज के शरफुद्दीन मुल्तानी बबलू भाई सैयद रिजवान अली हारून खत्री जैन समाज के पूरब काला सौरभ गंगवाल अनिल गंगवाल ने मोतियों की माला और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post