स्वच्छता अभियान हेतु गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन
आमला (रोहित दुबे) - शनिवार 14 सितम्बर को अपर मंडल रेल प्रबंधक के आगमन पर स्वच्छता अभियान एवं सिंगल पन्नी बंद करने के लिए सभी को संदेश दिया गया ।रेलवे मंडल के समक्ष भारत स्काउट गाइड रेलवे कल्चरल अकादमी आमला द्वारा एक जन जागृति वाला संदेश एवं अपने हाथ से बनाया गया कागज का बैग एवं जूट की थैलियों का उपयोग करने का संदेश पॉलिथीन को बैन करने वाला एक नुक्कड़ प्रस्तुत किया गया ।इसके अलावा ठाकुर इंदल सिंह कन्या महाविद्यालय आमला द्वारा स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। आशीर्वाद स्वरूप हमारे अपर मंडल रेल प्रबंधक सर द्वारा सभी को इस कार्य मैं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया ।एवं इस मुहिम को और लोगों तक आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
Tags
dhar-nimad