कृषि मंत्री सचिन यादव के काफिले को ग्रामीण महिलाओं ने रोका
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - मप्र कृषि मंत्री सचिन यादव के काफिले को ग्रामीण महिलाओं ने रोका। क्षेत्र में रोजगार और आवास देने की मांग को लेकर मंत्री सचिन यादव को घेरा। मंत्री यादव आज खरगोन जिले के बड़िया गांव में खराब हुई फसलों का करने पहुँचे थे निरीक्षण।