शासकीय जमीन को बिक्री कर दान पत्र देकर शासन को लगाया जा रहा चुना
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में शासकीय जमीनों पर बलात कब्जा कर खरीदी बिक्री का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा छोटे बड़े झाड़ के जंगल में स्थित बालवाड़ी में यह गोरखधंधा लंबे समय से फल-फूल रहा है
ओकारेश्वर के वार्ड क्रमांक 5 मैं डॉं सुरेंद्र बिरला का मकान अरविंद सेन को दान पत्र लिखकर बिक्री करने का मामला चर्चाओं में है इस संबंध में वार्ड के नागरिकों ने पूर्व में भी बालवाड़ी में स्थित इस मकान की शिकायत कलेक्टर खंडवा सहित संबंधित अधिकारी को की थी जिसमें बताया था कि शासकीय जमीन पर स्थित यह भवन पिछले 20 वर्षों में 5 बार अलग-अलग लोगों को बेचा गया भवन के नीचे शासकीय पाइपलाइन को भी दबा दिया गया है
इस संबंध में ओकारेश्वर के समाजसेवी जुगनू वर्मा ने पूर्व में शिकायत की थी जिससे प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया स्थिति यह है कि दान पत्र शासकीय जमीन पर लिखकर बेचने एवं बिना अनुमति के निर्माण कर पक्का भवन बनाने के बाद किराए से डॉक्टरों को देकर शासन प्रशासन को लाखों का चूना लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मकान राजसात करने की मांग वार्ड वासियों सहित नागरिकों ने की है
Tags
khargon