गोगावां सेक्टर में पोषण सभा का किया आयोजन | Gogava sector main poshan sabha ka kiya ayojan

गोगावां सेक्टर में पोषण सभा का किया आयोजन

गोगावां सेक्टर में पोषण सभा का किया आयोजन

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - पोषण अभियान अंतर्गत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले पोषण माह अंतर्गत शुक्रवार को गोगावां सेक्टर में ग्राम स्तर पर वृहद पोषण सभा का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री रीना गुप्ता ने बताया कि पोषण सभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी से प्रदाय होने वाले पोषण आहार से व्यंजन बनाए गए और महिलाओं को उसके बारे में जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही अलग-अलग अनाजों से रांगोली बनाकर पोषण, एनीमिया एवं वृद्धि निगरानी के संबंध में जानकारियां भी प्रदान की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा चौहान, नयजू चौहान, शिवकन्या यादव, आशा शर्मा एवं शकुंतला वानखेड़े सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post