खराब रास्ते से गुजरने पर मजबूर ग्रामीण | Kharab raste se gujarne pr majbur gramin

खराब रास्ते से गुजरने पर मजबूर ग्रामीण

खराब रास्ते से गुजरने पर मजबूर ग्रामीण

धामनोद (मुकेश सोडानी) - ग्राम पंचायत बलवारी के नापिपुरा में 45 घरों के रहवासियों को आजादी के 70 वर्ष से अधिक बीत जहर के बात भी पक्की सड़क मुहेया नही हो पाई है ग्राम के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया स्थानीय पंचायत के अंतर्गत आने वाले 4 किमी दूरी पर बसे इस फलियां में ग्रामीण व महिलाएं आज भी अनेक बुनियादी सुविधाओं से वंचित है फलियां के  रहवासी अशोक , देवीलाल, महेश, बदरी आदि ने बताया कि यहां पर ग्रामीणों को पंच परमेश्वर योजना में सीसी रोड नालियां प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास पेंशन आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा  है  पूर्व में यहां सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था वह भी खोखला साबित हो रहा है ग्रामीण छात्र छात्राएं पढ़ने ,सोसायटी में अनाज  सहित रोजमर्रा के कार्य के लिए बलवारी आना जाना करते हैं तूने परेशानी का सामना उठाना पड़ता  है वही पंचायत ,स्वास्थ्य ,हाई स्कूल ,मिडिल स्कूल  में आवाजाही करने के लिए इस 4 किमी उबड़-खाबड़ मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है 

बरसात में होती है भारी परेशानी 

इस 4 किमी मार्ग पर बरसात के समय कीचड़ से पैदल चलना  मुश्किल हो जाता है साथ ही मार्ग पर बारिश के समय स्वास्थ्य की सेवा देने वाली गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों   एक वाहन नापी पुरा नहीं पहुंच पाने के कारण  मरीज को   मोटरसाइकिल से  कीचड़ भरे रास्ते से ले जाना पड़ा था बारिश के दिनों में परेशानी रोद्र रूप धारण कर लेती है कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन  अधिकारी  व जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं  गया हमारे प्रतिनिधि प ने जब  वहाँ जाकर देखा तो पाया कि कीचड़ भरी राह से रोजमर्रा का कार्य करने वाले गुजर रहे  है 

 ग्रामीणों ने कई बार दिया आवेदन 

इस विषय मे ग्रामीणों ने कई बार पंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन सौंपकर समस्या हल करने की मांग की लेकिन अभी तक  कोई हल नहीं  हो पाया अब यहां के ग्रामीण  केकड़ी , दिनेश, बाबु ,कैलाश, महेश , बदरी, देविसिह , मुकुट, आगामी दिनों में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देंगे और मुख्यमंत्री सड़क योजना में डामरीकरण सहित फलिए की अनेक बुनियादी समस्या हल करने की मांग करेंगे जानकारी प्रकाश बुंदेला ने दी

Post a Comment

Previous Post Next Post