विश्वकर्मा जयंती पर समाज जनों ने जुलूस निकाला
धमानोद (मुकेश सोडानी) - मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाई गई। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गईं। सुसज्जित बग्घी पर भगवान विश्वकर्मा का चित्र विराजित किया गया। जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। विश्वकर्मा समाज के आराध्य एवं सृष्टि को सुंदर कारीगरी से आकार देने वाले भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस मंगलवार को समाजजनों ने मिलकर साथ मनाया। विश्वकर्मा संगठन ने महेश्वर चौराहे से पुराने बस स्टैंड तक यात्रा निकाली सुबह 10बजे शोभायात्रा निकाली गयी समाजजन भजनों की धुन पर थिरक रहे थे। सभी समाज जनों का पुराने बस स्टैंड पर विधायक पाचीलाल मेड़ा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया मेड़ा के साथ कमल यादव विनय पाटीदार संजय पवार जय सिंह पटेल महादेव पाटीदार विजय डोंगले आदि उपस्थित थे
Tags
dhar-nimad