सभी रोगों की एक दवाई, घर मे रखो साफ सफाई | Sabhi rogo ki ek dawai ghar main rakho saf safai

सभी रोगों की एक दवाई, घर मे रखो साफ सफाई

सभी रोगों की एक दवाई, घर मे रखो साफ सफाई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 17 सितंबर मंगलवार को स्वच्छता प्रोत्साहन रैली निकाली गई जो पीथमपुर एसआईडीसी समभव और आईसर ग्रुप फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता प्रोत्साहन रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली पीथमपुर पटेल मोहल्ला से होते बाडीखाली लोधी मोहल्ला आदि कालोनियो मे जाकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली में नन्हे-मुन्ने बच्चों  नारे लगाते हुए स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। हमने यह ठाना है। भारत स्वच्छ बनाना है।

बंद करो बंद करो, पॉलीथिन बंद करो, सभी रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई, आदि नारे लगाते हुए नन्हे मुन्ने बच्चे संदेश दे रहे थे। रैली में प्रमुख रूप से माला शर्मा अंकिता श्रीवास्तव मिथिलेश पाठक कृष्णा दुबे हिमांशु यादव पूजा डांगी संतोष सेन जय श्री सेजगया आयुषी मिश्रा मोनिका परमार सहित आदि रैली का मार्गदर्शन कर चल रही थी जानकारी जसवंत करोड़ ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News