हनुमान कोमो कोटस कंपनी के मजदूरों के साथ हो रहा शोषण | Hanuman komo kotas company ke majduro ke sath ho rha shoshan

हनुमान कोमो कोटस कंपनी के मजदूरों के साथ हो रहा शोषण


छिंदवाड़ा/सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिला के सौसर तहसील औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में लगभग सौ से अधिक कंपनी स्थापित है, लेकिन आए दिन यहां पर मजदूरों के शोषण की समस्या बनी रहती है, ऐसा ही एक उदाहरण हनुमान कोमो कोटस कंपनी जहा पेपर का निर्माण किया जाता हैं,  यहां देखने को मिला की मजदूरों बीएमएस की यूनियन है और पदाधिकारी के साथ वहां के मजदूर परेशान है, मजदूरो के शोषण कि जानकारी देते हुये पत्रकारो को बताया कि 2 महीने 3 महा से कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को वेतन नहीं किया है 9 माह से भविष्य निधि की कटौती नहीं जमा की गई है, जबकि हमारे वेतन से कटौती कर दी जाती है, पांच साल से वेतन समझोता नही हुआ है, मजदूर का कहना है कि हमारे परिवार का पालन पोषण करना भी बड़ा मुश्किल जा रहा है, हम बच्चों की पढ़ाई तक नहीं करा पा रहे हैं, किराना दुकान वाले भी हमें उधारी में किराना नहीं दे रहे हैं, बाजार हाट करने भी हम लोगों का बड़ा मुश्किल जा रहा है, कंपनी प्रबंधन के इस रवैया को हमने श्रम विभाग अधिकारी को भी अवगत कराएं, लेकिन वह भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, हनुमान कोमोकोर्ट कंपनी में लगभग 20 से 25 मजदूर स्थाई कामगार है कई वर्षों से कार्यरत है, प्रबंधन को जब हम हमारी समस्या बताते हैं, तो बोलते हैं कि पेमेंट हो जाएगा चिंता मत करो, लेकिन 2 महीने 3 महीने में एक बार पेमेंट किया जाता है, जब प्रबंधन की ओर से हमारे कुछ मीडिया पत्रकारों ने चर्चा की तो प्रोडक्शन मैनेजर- एचआर यादव, ने बताया कि कंपनी आर्थिक मंदी से गुजर रही है ,कंपनी मालिक कंपनी बंद करना नहीं चाहता है, थोड़ी मजदूरों को तो तकलीफ हो रही है, जिसके लिए हम भरपूर प्रयास कर रहे हैं, जब हमारा मार्केट में प्रोडक्शन के साथ माल की खापत अच्छी शुरू हो जायेगी तो  मजदूरों की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा ,वही टाइम ऑफिस इंचार्ज व मजदूरों के शिफ्ट इंचार्ज -एन के झा , ने भी कहा कि जो मजदूरों के साथ हो रहा है ,वह हम कर्मचारी के साथ भी ऐसे ही हाल हैं, हम लोगों का भी पेमेंट कंपनी मालिक समय पर नहीं कर रहा है ,,और आर्थिक मंदी की स्थिति को देखकर हम कंपनी को अच्छे से अच्छे चलाने का प्रयास कर रहे हैं, मजदूर अभी नियमित आ रहे है, और स्थिति में सुधार आने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post