खाद्य विभाग ने की कार्रवाई | Khady vibhag ne ki karyawahi

खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

मेघनगर (झुजर अली बोहरा) - मेघनगर विकास खण्ड के ग्राम रंभापुर में कलेक्टर प्रबल सिंह सिपाहा के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चौहान के मार्गदर्शन में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी एवं एसडीएम मेघनगर श्री पराग जैन के नेतृत्व में रंभापुर कस्बे में खाद्य विभाग कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सवे सिंह गामड,श्री धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा कस्बे में अवैध रूप से पेट्रोल के विक्रय, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग पर ताबडतोड कार्यवाही की गई , कार्यवाही दौरान टेम्पो स्टेण्ड रंभापुर स्थित प्रकाश टी स्टॉल से 2 लिटर पेट्रोल,मेसर्स नगीन टी स्टॉल रंभापुर मैन बाजार से एक घरेलू गैस सिलेण्डर एवं गैस चुल्हा बर्नर मय रेग्युलेटर ,दो लिटर पेट्रोल को जप्त किया, साथ ही टेम्पो स्टेण्ड रंभापुर से श्रीराम होटल से एक घरेलु गैस सिलेण्डर एवं गैस चुल्हा भट्टा को जप्त किया गया।

खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

जप्तसुदा सामग्री का बाजार मूल्य 4850 रूपये होना पाया गया।  इस प्रकार मौके पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया। कार्यवाही  में कमल सिंह भाबर, मेसर्स सुयश एचपी गैस एजेंसी मेघनगर  के कर्मचारी  ईश्वर मेहरा,करण मचार आदि का सहयोग रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post