सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की दर्दनाक मौत | Sadak durghatna main 2 chhatro ki dardnak mout

सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की दर्दनाक मौत

सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की दर्दनाक मौत

शासकीय हायर सेकंडरी शाला खेड़लीबाजार का मामला

आमला (रोहित दुबे) - शासकीय हायर सेकेंडरी शाला खेडलीबाजार के दो छात्रों की आज सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई ।जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र खेडलीबाजर के हाईस्कूल में 12वी कक्षा अध्यनरत थे ।आज दोपहर बिना स्कूल प्रबंधन से अनुमति लिए बाइक से मुलताई जा रहे थे ।ग्राम बरई में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें ग्राम के लोगो ने मुलताई के अस्पताल उपचार हेतु पहुचाया गया लेकिन उपचार के दौरान दोनों छात्रों की मौत हो गई ।इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही साफ तौर सामने आई जहा स्कूल में नाबालिक छात्र बाइक लेकर आये और बिना अनुमति लिए स्कूल से नदारद भी हो गए ।वही इस मामले शाला के प्राचार्य को काल करने पर उन्होंने जानकारी देने के बजाए मोबाइल अन्य टीचर को थमा दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post