पुल टुटा 2 महिने हो गए, कोइ वेकल्पिक व्यवस्था नहीं बच्चे बुजुर्ग जोखिम लेकर कर रहे पुल पार | Pul tuta 2 mahine ho gaye

पुल टुटा 2 महिने हो गए, कोइ वेकल्पिक व्यवस्था नहीं बच्चे बुजुर्ग जोखिम लेकर कर रहे पुल पार

पुल टुटा 2 महिने हो गए, कोइ वेकल्पिक व्यवस्था नहीं बच्चे बुजुर्ग जोखिम लेकर कर रहे पुल पार

काकनवानी/परवलिया (कौस्तुभ व्यास) - अतिवृष्टि के कारण  परवलिया नदी पर बना पुल टूट गया था। जिसके कारण 15 गाँवो का सम्पर्क टूट गया है, स्कूल जाने वाले बच्चे अपनी जान जोखिम में  डालकर नदी के अंदर उतर कर नदी  पार कर रहे है बच्चो  को  स्कूल जाने में भी सँकोच हो रहा है  किसी भी वक्त पानी आ जाये तो उन्हे घर  जाने मै भी परेशानी आती है, इस डर के कारण स्कूल भी नही जाते है, बच्चो के भविष्य  पर खतरा मंडरा रहा है परवलिया मे हाइ स्कूल होने की वजह से आसपास के सभी बच्चे यही पढने आते हे ओर इन गावो को जोडने वाला यही पुल था लेकिन बारिश व नदी के पानी मे आधा धव्स्त होने से कई समस्या आ रही हे 

पुल टुटा 2 महिने हो गए, कोइ वेकल्पिक व्यवस्था नहीं बच्चे बुजुर्ग जोखिम लेकर कर रहे पुल पार

पुल टुट जाने से किसान सबसे ज्यादा परेशान हे क्युकी सभी किसानो के खेत गाव के उस पार हे जहा जाने का एक मात्र रास्ता पुल से था लेकिन अब उन्हे 5 से 7 किलोमीटर का लम्बा रास्ता तय करके मेन रोड होकर जाना पड रहा हे पूल टूट जाने कि वजह से मजदूर काम पर नही आ रहे, किसान को अब ओर ज्यादा परेशानियो  का सामना करना पड़ सकता है क्युकी आवागमन ठप्प है,और आवागमन ठप्प होने कि वजह से किसान के टमाटर,मिर्च का ट्रांसपोर्ट नही हो पायेगा और खेत मे ही फसल खराब हो जायेगी।यहा मोका मुआयना करने अधिकारी नेता व कई जनप्रतिनिधी भी आए थे तब सबने आश्वासन दिया था की जल्द ही काम होगा लेकिन कुछ नहीं हुआ विधायक वीरसिह भुरिया को अवगत करवाया तो उन्होने तत्काल अपने लेटर पेड पर सम्बन्धित विभाग को लिखकर दिया लेकिन फ़िर भी न तो वेकल्पिक मार्ग बनाया गया न कुछ ओर परवलिया मानपुर रोड पर बना यह पुल प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत बनाया गया था लेकिन विभाग भी कुम्भकरणीय निन्द मे सोया हे प्रति दिन गाव के जागरुक युवा इस समस्या के फ़ोटो विडीओ सोसल मीडीआ मे डालकर शासन प्रशासन को अवगत करवा रहे हे लेकिन फ़िर भी किसी का कोइ ध्यान नहीं हे गाव के लोगो ने जिला कलेक्टर को भी व्हाटसअप पर समस्या के फ़ोटो वीडीओ भेजे लेकिन कुछ नहीं हुआ..            

पुल टुटा 2 महिने हो गए, कोइ वेकल्पिक व्यवस्था नहीं बच्चे बुजुर्ग जोखिम लेकर कर रहे पुल पार

ग्राम पंचायत वेकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर सकती हे. लेकिन पंचायत सचिव रामचन्द्र मालिवाड के अनुसार कहना हे की इस तरह का काम हम नही कर सकते हे यह विभाग का काम हे.                                              

वही थान्दला जनपद सी ई ओ आर सी हालु का कहना हे की काम विभाग का हे ओर मे कल जिले मे जा रहा हु सम्बन्धीत विभाग को अवगत करवाए ओर समस्या को हल किया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post