खाद्य सामग्री विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की हुई जांच
एक्सपायरी डेट की सामग्री को किया गया नष्ट
बालाघाट (टोपराम पटले) - जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले एवं तैयार करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच के अभियान में आज 19 सितम्बर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वाजिद मोहिब, श्री शरद साहू एवं नगर पंचायत बैहर के अमले द्वारा बैहर के दुकानों की आकस्मिक जांच की और एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया और सभी विक्रेताओं को लायसेंस प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। बैहर के अशोका हाटल में जांच के दौरान समोसा, जलेबी, पोहा आदि खाद्य सामग्री खुले में रखी पायी गई। इस पर होटल संचालक को खाद्य सामग्री ढककर रखने एवं होटल में सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये गये। सतबीर सिंह की शेरे पंजाब होटल के निरीक्षण में एक्सपायरी डेट की 106 कोल्ड ड्रीक्स की बोतलें पायी गई। जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया। सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि वे अपनी व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार कर लें। आगामी समय में होने वाले निरीक्षण में दस्तावेज एवं सफाई नहीं पाये जाने पर होटल एवं प्रतिष्ठान को सील बंद कर दिया जायेगा।
Tags
dhar-nimad