कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
विभिन्न राजस्व मदों की सख्ती से वसूली करने के निर्देश
बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज 19 सितम्बर को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। बैठक में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज समस्त प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि डायवर्सन, नजूल, शाला उपकर, पंचायत उपकर, अर्थदंड की सख्ती से वसूली की जाये और राजस्व अधिकारियों की अगली मासिक बैठक के पूर्व लक्ष्य की 80 प्रतिशत वसूली पूरी कर ली जाये। बैंकों की बकाया वसूली के आरआरसी वाले प्रकरणों में कड़ाई से वसूली की जाये और बकाया राशि वसूली के लिए चल-अचल संपत्ति की कुर्की व नीलामी की कार्यवाही की जाये।
बैठक में सभी एसडीएम से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र के तहसील कोर्ट का नियमित अंतराल में निरीक्षण करें। तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण करते रहें। आगामी दिनों में होने वाले धान उपार्जन के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये गये। नजूल न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में बन रहीं गौशाला का निरीक्षण करने एवं कार्य की प्रगति पर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये।
Tags
dhar-nimad