खबर प्रकाशित होने के बाद पुनासा एसडीओ ममता खेड़े ने मामले को गंभीरता से लिया
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ग्राम पंचायत भोगांव अधिक वर्षा के चलते वृद्धा के मकान को लेकर शासन की योजनाओं से वंचित खबर प्रमुखता से दैनिक आज तक 24 न्युज में प्रकाशित की गई खबर प्रकाशित होने के बाद पुनासा एसडीओ श्रीमती ममता खेड़े ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके का मुआयना करने हेतु तहसीलदार उदय मंडलोई को निर्देश दिए क्षेत्र के पटवारी संदेश सांमेडिया ने वृद्धा के मकान का पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया इस संबंध में वृद्धा ने मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मे पुनासा तहसील के जनपत पंचायत के अन्तर्गत ग्राम भोगावा ग्राम पंचायत में बेवा कला बाई पति गड़बड़ा निवासी ग्राम भोगावा में ही जन्मी कला बाई मेरा पति 35 वर्ष पूर्व मर चुका है जैसे तैसे मिलने वाली पेंशन राशि से अपना जीवन यापन कर रही हुँ
वर्षा ऋतु में मकान ढल गया मेरी गृहस्ती पूरी उजड़ गई अब मैं कई बार ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को भी आवेदन निवेदन किया किंतु अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया ना ही कुटीर तक नही दी मकान वर्षा में गीला हो गया बाद में बचा हुआ गृहस्ती का सामान लेकर ग्राम पंचायत की छत के नीचे खुले आसमान के नीचे रहने जा रही हूं।