साइंटिफिक लैब पर ग्वालियर के डॉक्टर द्वारा निःशुल्क अस्थमा, टीबी के मरीजों का परीक्षण किया | Scientific lab pr gwalior ke doctor dwara ni shulk asthma TB ke marijo ka prishan kiya

साइंटिफिक लैब पर ग्वालियर के डॉक्टर द्वारा निःशुल्क अस्थमा, टीबी के मरीजों का परीक्षण किया            

साइंटिफिक लैब पर ग्वालियर के डॉक्टर द्वारा निःशुल्क अस्थमा, टीबी के मरीजों का परीक्षण किया

मुरैना (संजय दीक्षित) - मुरैना शहर में आज साइंटिफिक लैब पर टीबी,अस्थमा और एलर्जी की निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया।इस आयोजन में ग्वालियर के प्रसिद्ध डॉक्टर एवं आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर ओपी शुक्ला के सहयोग से मरीजों का चिकित्सा परीक्षण किया गया ।आज दिनाँक 15.9.19 रविवार को जिला मुरैना में ग्वालियर के प्रसिद्ध डॉक्टर मनीष शर्मा ने टीबी,दमा और स्वांस रोग विशेषज्ञ के द्वारा शहर की साइंटिफिक लैब पर  ऐसे मरीजों का परीक्षण किया गया जिन्हें बार बार खाँसी आना ,बलगम के साथ खून आना,छाती में तेज आवाज के साथ स्वांस आना,सीढ़ियां चढ़ते वक्त बार बार स्वांस फूलना,बार बार झुकाम आना आदि प्रकार के मरीजों के पंजीयन किए गए।

जाँच कराने वाले मरीजों का एसपैरोमिटर के द्वारा निःशुल्क फेफड़ों की जाँच की गयी।इसके साथ ही मरीजों का ब्लड प्रेशर और बीपी की जाँच की गयी।कई मरीज पुराने पर्ची लेकर  डॉक्टर से सलाह लेने के लिए पहुँचे।परीक्षण कराने आए मरीजो  का एक्सरा और दवाईयों की भी सलाह दी गयी।जिसमे कुछ मरीजों ने अपना परीक्षण कराया तो टीबी की बीमारी के लक्षण भी दिखे ।टीबी वाले मरीजो  को  पर्चे पर डॉक्टर ने दवाईयां लिखी।मरीजो  का परीक्षण करीब 6 घण्टे तक चला।इसके बाद डॉक्टर ने  दवाईयां देने के बाद मरीजों को मिलने के लिए अगले माह की तारीख बताई गई हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post