सेवकराम चौधरी बने नव निर्वाचित अध्यक्ष | Sevakram choudhary bane nav navnirvachit adhyaksh

सेवकराम चौधरी बने नव निर्वाचित अध्यक्ष

सेवकराम चौधरी बने नव निर्वाचित अध्यक्ष

धरमपुरी (मुकेश जाधव) - रविवार को धरमपुरी जनपद पंचायत कार्यालय में धार जिले के निर्वाचन दल द्वारा चुनाव की प्रतिक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें 41पंचायत सचिवों ने इस सचिव संघठन के चुनाव में भाग लिया। तो वही इस चुनाव प्रक्रिया की नामांकन भरने की कार्यवाही की गई। जिसमे धरमपुरी सचिव संघठन की ओर से सेवकराम चौधरी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी राजेश कुशवाह परमानन्द पांडे कमल पाटीदार आदि अधिकारियों ने एक ही नामांकन होने के कारण श्री सेवकराम चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त किया। वही श्री चौधरी को पुष्प मालाओ द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया

सेवकराम चौधरी बने नव निर्वाचित अध्यक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post