कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा की पुलिस का वीडियो जोरों पर वायरल
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा के चौरई थाना के ग्राम डुंगरिया कि आमजनता ने नशे में धुत आरक्षक का बनाया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल आरक्षक नशे के कारण वाहन पर ही निद्राशन में जनता कह रही है हम होते तो बन जाता 5000 का चालान ,अब कौन कटेगा इनका चालान, मामला चौरई के समीप डुंगरिया का है, जब रक्षक ही भक्षक बने तो आम जनता की सेवा कैसी होगी यह सप्ताह बड़ा सवाल जनता कर रही है।