धूमधाम से मनाया तेजा दशमी का पर्व
पेटलावद (मनीष कुमट) - रविवार को सत्यवीर तेजाजी महाराज की तेजा दशमी का पर्व के साथ मनाया गया, भाद्र माह की सुकल पक्ष की दशमी को पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले या त्यौहार की शुरुआत को शनिवार को हो गई थी , शनिवार रात्रि में राजा पूरा एवं सुभाष मार्ग स्थित तेजाजी मंदिर सहित ग्रामीण अंचलों में कथा का आजोयन करते हुवे भजन कीर्तन का दौर चलता रहा , सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पर उमड़ पड़ी सत्यवीर तेजाजी मंडल के नेतृत्व में तेजाजी महाराज की छड़ी का जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से ढोल धमाकों सहित हो कर गुजरा ओर मंदिर पर पहुचने के बाद समाज सेवी गौतम गहलोत के द्वारा महाआरती की गई ओर प्रसादी वितरण की गई साथ ही आदिवासी अंचल परंपरा अनुसार सर्प दंत से पीड़ितो की ताति मंदिर पर काट कर मन्नत पूरी की गई । अंचल में कई मंदिरों पर मेलो का आयोजन होता हैं जिसमे बड़ी संख्या में लोग पहुँच कर पर्व को आनंद व हर्षोल्लास के साथ मानते हैं । छेत्रिय विधायक वलसिंग मेडा ने ग्राम करडावद एवं छाँयन पश्चिम पहुँच कर दर्शन का लाभ लिया ।
छेत्रिय विधायक वालसिंग मईड़ा देर शाम सुभाष मार्ग इस्थिर तेजाजी मन्दिर पर पहुचे ओर तेजाजी महाराज पुजन आरती का लाभ लिया सत्यवीर तेजाजी मण्डल के दुवारा विधायक का पुष्प हार भेट कर सुवागत अभिनन्दन किया इस अवसर पर विधायक दुवारा शीतल माता मन्दिर से तेजाजी मन्दिर तक सीसी रोड निर्माण हेतु विधायक निधि से एक लाख रुपये सिकर्ति दी इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षय जीवन ठाकुर आशीष मुठा विक्रम चावड़ा राजपाल डोड जगदीश जानी जावेद लोदी यश राठौड़ बबलू राठौड़ नितेश सुराणा संजय पी लोढा आधी कार्यकर्ता उपस्थित थे
Tags
jhabua