काकनवानी में स्थापित गणेश प्रतिमा | Kakanvani main sthapit ganesh pratima

काकनवानी में स्थापित गणेश प्रतिमा

काकनवानी में स्थापित गणेश प्रतिमा

काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - शिव मंदिर समिति एवं सिदेश्वर मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेशोउत्सव में प्रथम दिन गणेश जी कि स्थापना शुभ मुहूर्त में ढोल ढमाकों के साथ कि गई पूरे नगर में गणपति बाप्पा को भ्रमण कराया गया।जगह जगह भक्तजनों ने नारियल अगरबत्ती प्रसादी चढ़ाकर बप्पा से सुख समृद्धि की कामना की गई।

काकनवानी में स्थापित गणेश प्रतिमा

इस बार सिदेश्वर मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा पांडाल को विशेष रूप से विधुत से सजवाया गया जो भक्तों को आकर्षित कर रहा है।एवं सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन अलग अलग अतिथियों द्वारा आरती उतारी जाएगी, साथ ही रात्रि में खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिता भजन संध्याएं आयोजित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post