जिला स्तरीय पोषण सभा का आयोजन हुआ
कार्यक्रम को विधायक श्री मुकेश पटेल, नपा अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल ने किया संबोधित
अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - 13 सितंबर 2019। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला स्तरीय पोषण सभा का आयोजन आजाद भवन अलीराजपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री मुकेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष अलीराजपुर श्रीमती सेना पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता भी उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कुपोषण मुक्ति के लिए सभी स्तर से सामूहिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों को पोषण संबंधित जानकारी दी जाने की आवश्यकता पर बल देने की बात कही। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों पर मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरण करने की बात कही। उन्होंने कहा बच्चों के पोषण के साथ-साथ व्यक्तिगत सफाई, स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इसके लिए मैदानी स्तर से लेकर जिला स्तर और प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावित क्रियान्वयन किया जाकर अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाया जाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल ने कहा प्रदेष सरकार कुपोषण और आंगनवाडी के माध्यम से बच्चों और माताओं तथा महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए जाने के प्रयास हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा आंगनवाडियों का बेहतर ढंग से संचालन किया जाकर बच्चों को कुपोषण मुक्त करने का सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कुपोषण मुक्ति के प्रयासें के लिए मातृ शक्ति को आगे आना होगा। साथ ही जिले के प्रत्येक ग्रामीण और नगरीय आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से माताओं को पोषण की जानकारी देने के प्रयासों को ओर बल देना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने निर्देश दिए कि बच्चों के पोषण पर विषेश ध्यान देना यह प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रों पर मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन, नाश्ता और कुपोषित बच्चों को थर्ड मील वितरण के निर्देष दिए। उक्त कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार के साथ-साथ पोषण संबंधित जानकारी प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र पर नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टर वार आंगनवाडी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर स्वादिष्ट, पोष्टिक विभिन्न व्यंजन बनाकर लाए थे, जिनकी स्टॉल लगाई गई थी। अतिथिगण ने उक्त स्टॉल का अवलोकन किया तथा उक्त पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने उक्त प्रयास की प्रषंसा करते हुए ग्रामीणजनों और महिलाओं को उक्त पोष्टिक आहार का महत्व समझाने की बात कही। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकगण, बडी संख्या में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीकारी, कर्मचारीगण, सेक्टर, सुपरवाइजर्स, यूनीसेफ के अधिकारीगण, मीडियाजन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन एवं माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी जोबट श्री आरआर खोडे ने किया। डीपीएम आईसीडीएस श्री रतनसिंह गुडिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा और आभार व्यक्त किया।
Tags
jhabua