सरकार आपके द्वार अभियान 16 सितंबर 2019 से 2 अक्टूबर 2019 तक
अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - 13 सितंबर 2019। म.प्र. सरकार के निर्देषानुसार आमजन की समस्याओं का तुरंत निराकरण या योजनाओं का लाभ लेने के लिए शहर सरकार आपके द्वार अभियान का संचालन 16 सितम्बर 2019 से 02 अक्टूबर 2019 तक अलीराजपुर नगर पालिका क्षेत्र में वार्डवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत दिनांक 16 सितम्बर 2019 को वार्ड 06, 08, 10 व 12 स्थान बस स्टेण्ड , दिनांक 19 सितम्बर 2019 वार्ड 01,03,05 व 06 स्थान टॉकिज चौराहा , दिनांक 24 सितम्बर 2019 वार्ड 04, 07, 13 व 14 स्थान नीम चौक , 26 सितम्बर 2019 वार्ड 09 व 11 स्थान माता जी मोहल्ला (अषाढ़पुरा) , दिनांक 30 सितम्बर 2019 वार्ड 18 स्थान बोरखड़ , दिनॉक 02 अक्टूबर 2019 वार्ड 02, 15, 16 व 17 स्थान रामदेवजी मंदिर पर आयोजित किया जाएगा। उक्त अभियान के तहत षिविर के आयोजन के माध्यम से आम नागरिकों से संबंधित सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ साथस स्वच्छ भारत मिषन, शहरी परिवहन, महिला सुरक्षा, पॉलिथीन मुक्ति तथा पर्यावरण जागरूकता के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। उक्त अभियान के माध्यम से वार्ड वार षिविरों का आयोजन निर्धारित तिथि में सुबह 10.30 बजे से शाम को 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। षिविर के अतिरिक्त मुख्य अभियान की अवधि 2 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक षिविरों के माध्यम से प्राप्त षिकायतों एवं आवेदनों का निराकरण व समस्या समाधान वार्डवार घर-घर जाकर दल द्वारा किया जाएगा। उक्त अभियान के संबंध में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने दिषा निर्देष जारी करते हुए नोडल अधिकारी नगर पालिका सीएमओ अलीराजपुर श्री संतोष चौहान को बनाया है तथा अभियान के संबंध में विभिन्न दायित्व संबंधित कर्मचारियों को सौंपे गए है।
Tags
jhabua