कल और आज दोनों दिन हरितालिका तीज व्रत की धूम
आज श्रीगणेश चतुर्थी एवं हरितालिका तीज व्रत साथ साथ
छिन्दवाडा/मोहगांव हवेली/सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - आज सोमवार को अटल सुहाग के लिए सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत रखा.यह परिसर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित होने से यहां कुछ महिलाओं ने रविवार को तथा कुछ महिलाओं ने सोमवार को यह व्रत किया. आज सुबह से ही अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली एवं नगर के बिचों बिच से बहने वाली सर्पा नदी में में हरितालिका के जंवारों (गौराई) में पार्थिव शिवलिंग निकालने आयी महिलाऐं एवं जिन्होंने यह व्रत कल किया था वे विसर्जन हेतु पहुंची. कल और आज दोनों दिन हरितालिका तीज व्रत की धूम रही.
भाद्रपद शुक्ल तृतीया दो दिन होने से मोहगांव हवेली नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में रविवार एवं सोमवार को पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत किया. सुहागन महिलाओं ने अपने सुहाग की दीर्घायु की कामना के साथ निराहार रहकर भगवान शिव-पार्वती की आराधना की आराधना कर व्रत रखा. आज श्रीगणेश चतुर्थी भी हर्षोल्लास से मनाई जा रही हैं. घर घर गणपति बाप्पा की माटी की मुर्ति लाकर स्थापना की जा रही हैं. श्रीगणेश उत्सव आज से शुरू हो गया हैं।
Tags
chhindwada