झाबुआ के राजा की श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति ने की महाआरती | Jhabua ke raja ki shri sankat mochan hanuman mandir seva samiti ne ki mahaarti

झाबुआ के राजा की श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति ने की महाआरती, झाबुआ की सुंदरता का स्टाईलिष एलईडी पर हो रहा प्रदर्शन

झाबुआ के राजा की श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति ने की महाआरती

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - गणोत्सव पर्व के तहत शहर के कस्तूरबा मार्ग में विराजित झाबुआ के राजा (सबसे बड़ी गणेशजी की प्रतिमा) की प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे महाआरती का आयोजन हो रहा है। 3 सितंबर, मंगलवार को बाप्पा की महाआरती करने का लाभ श्री संकट मोवन हनुमान मंदिर सेवा समिति ने लिया।

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य अशोक शर्मा, प्रदीप सोनी, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत सहित अन्य पुरूष एवं महिलाआंे सदस्यों ने पहुंचकर झाबुआ के राजा की महाआरती की। बाद सभी भक्तों को लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया। जेकेआर ग्रुप द्वारा इस वर्ष झाबुआ के राजा के दरबार की सुंदर सजावट की गई है। दरबार सहित प्रवेष मार्ग पर आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ मुख्य आकर्षण में स्टाईलिष तरीके से लगाई गई एलईडी पर झाबुआ के सुंदरता के चित्रों का मनोहारी तरीके से प्रदर्शन हो रहा हे। जिसकी बाप्पा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तजनों द्वारा सराहना की जा रही है। 10 दिवसीय उत्सव को सफल बनाने में जेकेआर के सभी सदस्य पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post