डी.एफ.ओ. श्री डीएस डुडवे (आई.एफ.एस.) ने किया पद भार ग्रहण, आदिवासी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - मंडला जिले से स्थानांतरित होकर अलीराजपुर में पदस्थ डीएफओ श्री डी.एस.डुडवे (आई.एफ.एस.) एवं आदिवासी कर्मचारी - अधिकारी संगठन (आकास) के प्रांतीय उपाध्यक्ष का जिले में जोइनिंग होने पर जिला इकाई आकास,अजाक्स, जयस एवं एसीएस के पदाधिकारियो ने वन विभाग के रेस्टहाउस पहुच कर डीएफओ साहब का फूलमालाओं से स्वागत किया गया एवं जिले की सामाजिक एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा कर अवगत कराया गया ।इस अवसर पर आकास जिला अध्यक्ष टीएस मण्डलोई, कार्यकारी अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, उपाध्यक्ष केरम जमरा जिला महासचिव भंगुसिह तोमर, अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी नितेश अलावा, मुकेश अजनार, सदस्य सुनील डुडवे, जयस के विक्रम चौहान, मुकेश रावत, अरविंद कनेश एवं एसीएस के सालम सोलंकी आदि उपस्थित थे
Tags
jhabua