गोकुल धाम सोसायटी में विराजे हुए है गणेशजी, प्रतिदिन किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के जगमोहनदास मार्ग स्थित गोकुल धाम सोसायटी में गोकुल धाम गणेश मंडल द्वारा गणेशजी की सुंदर एवं मनमोहक प्रतिमा की स्थापना की गई है। यहां प्रतिदिन सुबह एवं रात को गणपतिजी की आरती एवं प्रसादी के विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम रखे जा रहे है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मुकेश जैन (लोढ़ा) ने बताया कि 10 दिवसीय गणेषोत्सव के तहत गोकुल धाम सोसायटी में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जा रहे है। जिसमें चेयर रेस, नींबू रेस, तंबोला, मटकी फोड़, प्रष्न-मंच एवं शानदार सुंदर कांड की प्रस्तुति अब तक हो चुकी है। सभी कार्यक्रमों में सोसायटी के समस्त रहवासी उत्साह के साथ भाग ले रहे है। प्रतिदिन आरती के साथ लड्डूओं एवं मिष्ठान, फल आदि का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। 10 दिवसीय उत्सव को सफल बनाने में हस्तीमल संघवी, अनिल कोठारी, जयेश संघवी, अशोक कोठारी (जीजा), निलेश शाह, कमलेष कोठारी, उल्लास जैन, हेमेन्द्र संघवी, दिपेश बबलू सकलेचा, राकेश संघवी, हार्दिक कोठारी, सपना संघवी, अनामिका शाह, षिवानी सुषमा जैन, अलका संघवी, मंजू कोठारी, भावना संघवी, पदमा सकलेचा, रेणु कोठारी, ज्योति जैन, हेमलता कोठारी, नेहा कोठारी एवं सभी बच्चें सराहनीय सहयोग प्रदान कर रहे है।
Tags
jhabua