हॉस्पिटल में डॉक्टर और परिजनों में हुई बहस के बाद मारपीट | Hospital main doctor or parijano main hui bahas ke baad marpit

हॉस्पिटल में डॉक्टर और परिजनों में हुई बहस के बाद मारपीट

हॉस्पिटल में डॉक्टर और परिजनों में हुई बहस के बाद मारपीट

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - शहर के सनावद रोड स्थित शारदा हॉस्पिटल में शुक्रवार शाम एक 15 वर्षीय छात्रा को तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर को दिखाने पहुचे परिजनों के साथ हुई बहस के बाद नोबत मारपीट तक पहुच गई। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुच गए। चिकित्सक के साथ हुए विवाद की सूचना पर अन्य चिकित्सक भी कोतवाली पहुचे। ग्राम निमगुल निवासी मुकेश यादव ने बताया कि वह अपने भाई राकेश की बेटी अम्बिका को लेकर शाम 6 बजे शारदा हॉस्पिटल पहुचे थे। अम्बिका को घबराहट हो रही थी। वही 9 वी की छात्रा है, हमेशा उसके पैर में दर्द रहता है और बेहोश भी हो जाती है, इसलिए जांच के लिए अस्पताल लाये थे। जब चिकित्सक रवि महाजन को उसकी जांच का बोला तो उन्होंने कहा वे केवल गम्भीर मरीज को देखते है। इस पर उन्होंने कहा कि बच्ची गम्भीर है। यादव का आरोप है कि इतना कहने पर चिकित्सक रवि महाजन भड़क गए और कहा कि तुम मुझे सिखाओगे कोन गम्भीर है और धक्का देकर कमरे से बाहर करने लगे, इसके बाद वहां चिकित्सक नरेंद्र महाजन भी पहुच गए और बिना कुछ कहे दोनो ने मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में अम्बिका ओर उसकी माँ दीपमाला को भी चोट आई।इसमे स्टाफ भी शामिल हो गया। इसके बाद वह कोतवाली पहुचे। वही चिकित्सको के पक्ष में अन्य अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सक भी कोतवाली पहुच गए। हालांकि इस मामले में फिलहाल चिकित्सक कोई बात नही कर रहे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए टीआई ललित डांगुर ने अलग, अलग बात की। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में दोनों पक्षो से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post