हीरापुर के तालाब में मछली के बीज डालने की बात का विवाद
कल्याणपुरा (अली असगर कल्याणपुरा वाला) - बीती रात हीरापुर में विवाद हुआ, जिसमें धारदार हथियार से वार कर एक को मौत के घाट उतार दिया। विवाद था हीरापुर के तालाब में मछली के बीज़ डालने का। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुरा थाना क्षेत्र ग्राम हीरापुर में नारायण पिता सोमा खपेड उम्र 32 वर्ष की हत्या कर दी गयी। तालाब में मछली के बीज डालने के विवाद में आरोपी राजू पिता लछिया झनिया, जो की हीरापुर का ही निवासी है। उसने बीती रात 9 बजे के लगभग धारादार हथियार से नारायण की हत्या कर दी।हालांकि, कल्याणपुर टी आई के.एल. डांंगी ने बताया कि, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी राजू से हत्या के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
बहरहाल, पुलिस ने फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं बताई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।
Tags
jhabua