दरवाजा बंद कर 18 वर्षीय युवती ने लगाई फाँसी, कारण अज्ञात
सनावद (गोविंद शर्मा) - सनावद के इनपुन भोगावा रोड पर स्थित वार्ड क्रमांक 17 में निवासरत एक 18 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के अपने ही घर के अंदर दरवाजा बंद कर रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम ज्योति धुर्वे बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी रहवासियों को जब मिली तब भोपाल से मृतका की माँ ने मोबाइल पर बात करने के लिये मोबाइल लगाया लेकिन कोई जवाब नही मिलने पर पड़ोसियों को बात कराने को कहा। पडोसीई ने बहुत देर तक घर का दरवाजा खटखटाया कोई जवाब नही मिलने पर पीछे लगी खिड़की से देखने पर युवती फाँसी के फंदे पर झूलती हुई नजर आई। पश्चात रहवासियों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर मकान का बन्द दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारकर पीएम के लिये शासकीय अस्पताल भिजवाया। व मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक घर में अकेली थी। माता-पिता अपने निजी कार्य से भोपाल गए हुए हैं।