भादवी बीज पर बाबा रामदेव के जयकारों के साथ नगर में निकला जुलूस | Bhadva bij pr baba ramdev ke jaykaro ke sath nagar main nikla julus

भादवी बीज पर बाबा रामदेव के जयकारों के साथ नगर में निकला जुलूस

भादवी बीज पर बाबा रामदेव के जयकारों के साथ नगर में निकला जुलूस

झकनावदा (राकेश लछेटा) - भादवी बीज के चलते झकनावदा- बोरिया मार्ग पर बाबा रामदेव जी मंदिर से बाबा भक्तों ने ढोल के साथ बाबा रामदेव की तस्वीर हाथ में लिए व ध्वजा लहराते हुए नगर में बाबा के जयकारों के साथ जुलूस निकाला।  जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानीय बस स्टैंड पहुंचा, जहां भक्तों ने पूजा-अर्चना की जिसके बाद उक्त जुलूस वापस बस स्टैंड से स्थानीय मंदिर की ओर पहुंचा। जहां महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच बालू मेड़ा, रतन राठौड़, राम जोशी, गणपत राठौड़, राजू माली सहित बड़ी संख्या में  भक्तगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post