हरितालिका तीज के अवसर पर पूजा कार्यक्रम में साधना शाहवाल बनीं तीज क्वीन
सिंगरौली (अनिल दुबे) - साधना शाहवाल बनीं तीज क्वीन हरितालिका तीज के अवसर पर ताली मोहल्ले में आयोजित पूजा कार्यक्रम में ताली मोहल्ले की सभी महिलाएं मिलकर तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया उक्त कार्यक्रम में स्वतंत्र समाज सेवा समिति अध्यक्ष सीए मनोरमा शाह वाल के द्वारा तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें साधना को तीज क्वीन का विजेता घोषित किया गया सभी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पूजन थाली सजाकर पारंपरिक तरीके से तीज का पूजा संपन्न कराया उक्त अवसर पर राजकुमारी मंजू मधु नीतू अंजू राजपति के साथ - साथ ताली मोहल्ले की सभी महिलाएं उपस्थित रही।
Tags
dhar-nimad