अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर पूरे जिले में रणनीति बनाकर कार्यवाही करें - कलेक्टर
मुरैना (संजय दीक्षित) - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला टास्क फोर्स से जुड़े अधिकारियों को आज निर्देशित किया है कि जिले के अन्तर्गत अवैध चिमनी, ईंट भट्टों पर प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ करें और जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर पूरे जिले में रणनीति बनाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। यह निर्देश उन्होनें बुधवार को कलेक्टर कक्ष में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण (खनिज रेत, गिट्टी, फर्सी पत्थर एवं चिमनी भट्टा, ईंटों) पर रोकथाम हेतु कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य से अवैध रेत का उत्खनन परिवहन प्रभावी नियंत्रण हेतु रणनीति के तहत कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि ओवरलोड परिवहन एवं तेज रफ्तार वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की जावे। उन्होनें रेत माफियाओं पर विशेष रूप से कार्यवाही करने के निर्देश टास्क फोर्स के अधिकारियों को दिये।इस अवसर पर डी.एफ.ओ. श्री पी.डी. ग्रेवियल, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, मुरैना एसडीएम श्री आर.एस. बाकना, जिला मायनिंग अधिकारी श्री एस.के. निर्मल, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी सहित अधीक्षक राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य श्री एल.एन. नायक तथा मायनिंग इन्सपेक्टर श्री देवेन्द्र चिडार उपस्थित थे।
Tags
murena