हमारे मध्यप्रदेश को भी मिले इस चित्रकला के माध्यम से पहचान - एसपी श्रीवास्तव | Hamare madhyapradesh ko bhi mile is chitrkala ke madhyam se pehchan

हमारे मध्यप्रदेश को भी मिले इस चित्रकला के माध्यम से पहचान - एसपी श्रीवास्तव

हमारे मध्यप्रदेश को भी मिले इस चित्रकला के माध्यम से पहचान - एसपी श्रीवास्तव

अलिराजपुर (अली असगर बोहरा) - जिले में पहली बार छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने एवं जनजातिय संस्कृतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लायंस क्लब अलिराजपुर ने "जनजातीय रंग संस्कार कार्यशाला" का दो दिवसीय आयोजित किया। कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा व श्रीमती भूमिका श्रीवास्तव  मौजूद रहे। दो दिवसीय कार्यशाला में देश-विदेश में प्रसिद्ध जनजातीय आर्ट गोंडी एवं पिथोरा आर्ट की शानदार तस्वीरे उकेरने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मप्र के गोंडी पेन्टीग आर्ट के कलाकार श्री आनंद कुमार जी श्याम एवं श्रीमती कलावती जी श्याम द्वारा दिया जा रहा है। 

जिसमे 130 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इतना ही नही कार्यशाला के दौरान खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा एवं भूमिका विपुल श्रीवास्तव ने भी प्रशिक्षु के रूप में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

हमारे मध्यप्रदेश को भी मिले इस चित्रकला के माध्यम से पहचान - एसपी श्रीवास्तव

कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से उपस्थित प्रशिक्षक आनंद कुमार श्याम ने अपना उदबोधन देते हुए कहा कि जिस तरह हर राज्य की अपने ही संस्कृति से जुड़े कुछ ना कुछ विशेष कला पहचान बनी हुई है उसी तरह मध्यप्रदेश की भी गोंडी एवं पिथौरा जैसी चित्रकलाओ के माध्यम से हम पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। वही अध्यक्षता कर रहे विपुल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का प्रयास करेंगे और इसीसे जनजातीय चित्रकला जैसे गोंडी आर्ट पिथौरा आर्ट को विश्व स्तर पर पहचान मिल सकेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभावान व्यक्तियों को एक मंच मिलता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अलावा ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए जनजातीय चित्रकला को आगे बढ़ाने की बात कही। अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब अध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता, सचिव सपन जैन,  लायन विनोद सोमानी, लायन दिव्या गुप्ता, लायन सुरभि जैन आदि ने किया। वही कार्यक्रम का संचालन लायन शकील चंदेरी एवम आभार सचिव सपन जैन ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान गोंडी आर्ट के प्रशिक्षक आनंद श्याम, कलावती श्याम सहित अलिराजपुर के शिव मूर्तिकार व श्रीमती माधुरी सोनी का शाल श्रीफल भेंट कर लायंस क्लब एवम अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। आपको बता दे कि इस भव्य आयोजन में दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत शानदार चित्रकला करने वाले 3 प्रतिभावान कलाकरों को शानदार पुरुष्कार भी दिया जाएगा। 

कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट पुलिस कैडेट के कई शिक्षकों सहित एसडीओपी धीरज बब्बर, आरआई पुरषोत्तम विश्नोई, सूबेदार शिवम गोस्वामी, नितेश अलावा, मुकेश रावत, रूपेश मकवाना, विक्रम कलेश, रितेश रावत, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post