एम्बुलेन्स का लोकार्पण मांधाता विधानसभा के विधायके ने किया | Ambulance ka lokarpan mandhata ke vidhayak ne kiya

एम्बुलेन्स का लोकार्पण मांधाता विधानसभा के विधायके ने किया 

एम्बुलेन्स का लोकार्पण मांधाता विधानसभा के विधायके ने किया

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - मांधाता विधानसभा के विधायक नारायण पटेल अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को नगर के शासकीय  अस्पताल में सर्व सुविधा युक्त  108 एंबुलेंस की सुविधा देखकर हरी झंडी दिखाई ओंकारेश्वर के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को भी पूरा किया जाएगा जिस से ओम्कारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं सहित आसपास के ग्रामीणों एवं स्थानीय रहवासियों को सुविधा मिल सकेगी यह बात मांधाता विधायक नारायण पटेल ने ओंकारेश्वर के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस को हरी झंडी देने के बाद पत्रकारों से चर्चा मैं कहीं नारायण पटेल ने कहा कि बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर श्रद्धालुओं का आगमन होता है होने वाली घटना दुर्घटनाओं इमरजेंसी के दौरान मरीजों को काफी असुविधा होती है अब 108 की सुविधा के बाद अब काफी हद तक राहत मिलेगी इस एंबुलेंस में  एक डाक्टर  एक कंपाउंडर सहित सभी से इमरजेंसी सुविधाएं एंबुलेंस उपलब्ध  रहेगी  विधायक पटेल खंडवा जिला सीएचएमओ को निर्देश दिया गया है कि भोपाल से सूचना आने के बाद जो कार्रवाई होती है उसमें काफी दिक्कत होती है इमरजेंसी के दौरान एंबुलेंस में जो चालक है वह घटना पर तुरंत पहुंचकर इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध करवाएं उल्लेखनीय है कि उस दिन पहले ही ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश शासन खंडवा जिला प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अस्पताल की लचर व्यवस्था एंबुलेंस की कमी के दौरान कहा था कि 15 दिन में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी पांच दिनो मे ही एंबुलेंस मिल गई।

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंसीलाल चौधरी पुनासा मंडल अध्यक्ष दोलतसिंह परिहार नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पचोरी नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मायाबाई चौहान पार्षद इंदुबाई सज्जन पार्षद चंपाबाई अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता स्वास्थ्य भाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post