19 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 19 साल से फरार थाना पीथमपुर के स्थाई वारंटी को थाना बगदून पुलिस की टीम द्वारा थाना प्रभारी आनंद तिवारी साहब उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा साहब एवं आरक्षक आशीष पारीक द्वारा पकड़ कर न्यायालय इंदौर पेश किया गया।