ग्राम धनोरा में रास्ता नहीं होने से रास्ते में होगई डिलीवरी | Gram dhanora main rasta nhi hone se raste main hogai delivery

ग्राम धनोरा में रास्ता नहीं होने से रास्ते में होगई डिलीवरी

ग्राम धनोरा में रास्ता नहीं होने से रास्ते में होगई डिलीवरी

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी से 15 किलोमीटर ग्राम धनोरा सोल्यापुरा मैं 11:15 बजे डिलीवरी केस मिला रास्ता नहीं था मरीज के घर तक दाने का घर वाले महिला पैदल लेकर आ रहे थे रास्ते में महिला को अधिक दर्द होने लगा एंबुलेंस के इएमटी ऋषभ भार्गव एवं पायलेट जितेंद्र ने रास्ते में ही डिलीवरी करवाई महिलाएं बच्चा दोनों सुरक्षित गंधवानी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया महिला कंचन 20 वर्ष वही आशा कार्यकर्ता नहीं होने से बहाना बना लिया मैं कुछ काम कर रही हूं इसे नहीं आ सकती ऐसा कहकर समय पर नहीं आई 108 की स्टाफ की वजह से महिला बच्चे सुरक्षित अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post