भाई ने भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर
मुरैना (संजय दीक्षित) - माता बसैया थाना क्षेत्र के हरगवां गाँव में एक ही परिवार के दो भाइयों में झगड़ा हो गया।झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी।गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया ।घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार घायल जयवीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गुर्जर उम्र 32 नि हरगवां ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे अपने खेत मे शौच के लिए जा रहा था तभी देखा कि करुआ गुर्जर की भैंस मेरे बाजरे के खेत में चर रही हैं।भैसों का उलाहना देने के लिए अपने भाई करुआ गुर्जर के घर पर पहुंचा तो उन्होंने गाली गलौज देना शुरू कर दिया और अमर सिंह गुर्जर ,धुर्व गुर्जर ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।जब में अपनी जान बचाकर भागा तो पीछे से करुआ ने बंदूक से गोली मार दी।गोली मेरी हाथ की हथेली में जा लगी।जिससे मेरे बायां हाथ से खून निकलना शुरू हो गया।सूचना मिलते ही घरवाले मौके पर पहुँच गए।घायल जयवीर को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ डॉक्टर ने उपचार के बाद ग्वालियर के लिये रैफर कर दिया हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।
Tags
murena